चंडीगढ,29सितम्बर। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर प्रवर्तन निदेशालय सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की फिल्मों पर किए गए खर्च की जांच करेगा। इसके साथ ही विदेश से डेरा को मिलने वाले दान की जांच भी फेमा के तहत की जायेगी।
प्रवर्तन निदेशालय ने प्रिवेंशन आॅफ मनी लाॅडरिंग एक्ट और फाॅरेन एक्सचैंज मेनेजमेंट एक्ट के तहत जांच शुरू की है। प्रवर्तन निदेशालय इस सिलसिले में रोहतक जिले की सुनारिया जेल में बंद गुरमीत राम रहीम से पूछताछ भी कर सकता है। साध्वी बलात्कार मामले में सीबीआई अदालत ने पिछले 28अगस्त को गुरमीत राम रहीम को बीस साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी।
सूत्रों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय को इस मामले में गुरमीत राम रहीम की करीबी हनीप्रीत की भी तलाश रहेगी। डेरा के चार्टर्ड एकाउंटेंट से भी पूछताछ की जायेगी।