काग्रेंस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सूरजेवाला ने एक वीड़ियों साझा किया है,,,इस वीड़ियों में उन्होनें हरियाणा की मनोहर सरकार पर जमकर निशना साधा है,,,रणदीप सूरजेवाला ने खट्टर सरकार पर आरोप लगाया है कि वे कर्मचारी विरोधी सरकार है,,, उन्होनें अपनी इस वीड़ियों में कर्मचारियों के काटे गए मंहगाई भत्ते का मुद्दा उठाया है,,,उनका कहना है कि हरियाणा के तीन लाख कर्मचारियों की भत्ते की तीन किश्ते काट खट्टर सरकार कर्मचारियों को प्रताडित कर रही है,,, तीन लाख कर्मचारी और एक लाख पैंशनरों की 3 हजार 600 करोड रुपये महगाई भत्ते की किश्ते काट कर कर्मचारियों को चपत लगाई गई है,,, जिससे प्रदेश के कर्मचारियों को काफी नुक्सान हुआ है।
आपको बता दें कि बीते 6 जुलाई को हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी प्रेंस कॉफ्रेस में सरकारी भत्ते को लेकर एक अहम फैसला लिया था,,,जिसका विरोध करते हुए काग्रेंस राष्ट्रीय प्रवक्ता खट्टर सरकार पर तंज कसा है,,,उनका कहना है कि बीजेपी सरकार विधायक मंत्रियों और अफसरों की ग्रांट कम नहीं कर रही है,,,और मंत्रियों और अफसरों की तरफ से गाडियां भी खरीदी जा रही है,,, उन किश्तो में भी किसी प्रकार की कोई कटोती नहीं की गई है,,, सूरजेवाला ने सरकार को अपने इस फैसले वापिस लेने की चेतावनी दी है।
काग्रेंस सरकार रणदीप सूरजेवाला अपनी तीखी प्रतिक्रिया के लिए जाने जाते है और सरकार के किसी भी मुद्दे पर अपना तंज कसने से पीछे नहीं हटते।