Monday , 7 April 2025

कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा की शिकायत पर चुनाव आयोग ने मंत्री मनीष ग्रोवर पर लगाई पाबन्दी

12 May 2019 : भारतीय जनता पार्टी के मंत्री और विधायक हार के डर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट कर उन्हें डराने का काम कर रहे हैं जबकि कांग्रेस शन्तिपूर्वक चुनाव में विश्वास रखती है यह कहना है कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा का। दीपेंद्र हुड्डा ने बताया कि उनकी शिकायत के बाद हरियाणा सरकार में मंत्री मनीष ग्रोवर की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने मनीष ग्रोवर को मतदान सम्पन्न होने तक अपने दफ्तर तक सीमित कर दिया है। उन्होंने बताया कि बूथों के अंदर हथियारों समेत जाकर लोगों को डराने के मामले में पुलिस ने मंत्री मनीष ग्रोवर के सहयोगी हिस्ट्रीशीटर रमेश लोहार को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है और उनसे हथियार भी बरामद किए है।

दीपेंद्र हुड्डा ने शिकायत के बाद कार्यवही करने के लिए चुनाव आयोग का धन्यवाद किया है। वंही बहादुरगढ में भी बूथ नंबर 167 और 169 पर कांग्रेस एजेंट के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। भाजपा के एजेंट और विधायक नरेश कौशिक के साथ आये दो युवकों पर मारपीट का आरोप लगा है और कांग्रेस के एजेंट रोहित के साथ मारपीट की गई है। रोहित ने इस घटना की शिकायत पुलिस को देने की बात कही है।

 

वंही एजेंट के साथ मारपीट की घटना की सूचना के बाद कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा पोलिंग बूथ पहुंचे और पीड़ित एजेंट से बात की इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। इतना ही नहीं दीपेंद्र हुड्डा ने इस मारपीट की शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात कही है। बहादुरगढ विधानसभा के बूथों का निरिक्षण करने आए दीपेंद्र हुड्डा ने अब तक के रुझानों के आधार पर कहा कि कांग्रेस बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है। साथ ही उन्होंने सोनीपत और रोहतक दोनों ही सीटों पर बड़े अन्तर से जीत का दावा किया और साथ ही हरियाणा की कई सीटों पर कांग्रेस की जीत की बात कही।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *