Saturday , 5 April 2025

10 करोड़ रुपए में तैयार किया सबसे महंगा ‘माहिष्मति पंडाल’

कोलकाता। देशभर में नवरात्री के पर्व की धूम मची हुई है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा भव्य पंडालों के लिए मशहूर है। इसी के चलते इस वर्ष कोलकाता में अलग-अलग थीम पर मां दुर्गा के 3 हजार पंडाल बनाए गए हैं। आपको बता दें कि इसमें एक पंडाल ऐसा भी है, जिसे बनाने में 10 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। यह पंडाल फिल्म बाहुबली-2 में माहिष्मती के महल की तर्ज पर बना है। बता दें, कि यह पंडाल कोलकाता में लेक टाउन के पास श्री-भूमि स्पोर्टिंग क्लब के 150 कलाकारों ने तीन महीने में बनाकर तैयार किया। इसकी ऊंचाई 110 फीट है। इसके साथ ही इस पंडाल को सीएम ममता बनर्जी ने देश का सबसे महंगा पंडाल होने का सर्टिफिकेट दिया है। वहीं क्लब के सचिव डी के गोस्वामी ने बताया कि दुनियाभर में फिल्म बाहुबली को मिली पब्लिसिटी को देखते हुए उन्होंने इस थीम पर पंडाल बनाया है। साथ ही उन्होंने बताया कि यह पंडाल शुक्रवार से भक्तों के लिए खुलेगा। इस भव्य पंडाल में सोने से दमकते माहिष्मती महल के मुख्य द्वार पर सूंड उठाए हुए दो हाथी भी बनाए गए हैं जिससे थोड़ा आगे बढ़ने पर ही 8 दरबान खड़े हैं। वहीं महल के अंदर प्रवेश करने पर एक बड़ा सा झूमर और मां दुर्गा की सोने-चांदी और हीरे-जवाहरात से सजी प्रतिमा है। बता दें, कि इस 110 फीट ऊंची झांकी की सिक्युरिटी में 300 जवान तैनात हैं।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *