Sunday , 24 November 2024

शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं ने लगाया जाम

फरिदाबाद  7 May 2019 : फरिदाबाद में पृथला विधानसभा के गांव समय पुर में शराब के ठेके के विरोध में गांव की महिलाओं ने सोहना रोड पर जाम लगा दिया और अपनी नाराजगी जाहिर की। प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने ठेका बंद करने की चेतावनी दी और कहा कि अगर ठेका बंद नहीं हुआ तो जो भी वोट मांगने आएगा उसे गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को समझाने की बहुत कोशिश कि लेकिन उन्होंने पुलिस की एक नहीं सुनी और जाम नहीं खोला। ठेके के विरोध में सड़क पर उतरी इन महिलाओं का आरोप है कि शराब के नशे में धुत व्यक्ति ने एक डेढ़ साल की बच्ची का सिर फोड़ दिया। इस घटना से गुस्साई महिलाएं गांव में बना ठेका बंद करने की मांग प्रशासन से कर रही हैं। करीब 4 घंटे तक महिलाओं ने सड़क पर जाम लगाए रखा जिससे वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। इसके बाद महिलाऐं अपनी शिकायत देने डीसी कार्यालय गई।

 

प्रथम तेहेलका के facebook और Youtube पेज से जुड़ें के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *