5 मई 2019 कुरुक्षेत्र जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्याशियों द्वारा खर्च की जा रही राशि की सही समय पर निर्वाचन आयोग को जानकारी न देने के मामले में कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी के प्रत्याशी संदीप कौशिक और पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के सुमेर चंद को नोटिस जारी किया गया है। दोनों को शुक्रवार सुबह 10 बजे तक खर्चों का ब्यौरा देने का समय दिया गया है। 5 मई 2019 कुरुक्षेत्र जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्याशियों द्वारा खर्च की जा रही राशि की सही समय पर निर्वाचन आयोग को जानकारी न देने के मामले में कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी के प्रत्याशी संदीप कौशिक और पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के सुमेर चंद को नोटिस जारी किया गया है। दोनों को शुक्रवार सुबह 10 बजे तक खर्चों का ब्यौरा देने का समय दिया गया है।
आपको बता दें कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. एसएस फुलिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव-2019 के तहत पीपल्स एक्ट-1951 की धारा 77 और 78 के तहत चुनावों का खर्चों और लेखा-जोखा तैयार किया जाना है। इसको तैयार करने के लिए नामांकन भरने के समय सभी प्रत्याशियों को दस्तावेज उपलब्ध कराए गए थे और सभी को अलग से चुनावी खर्च के लिए नया बैंक खाता खुलवाने के लिए भी कहा गया था।
राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी के प्रत्याशी संदीप कौशिक और पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के सुमेर चंद को 1 मई 2019 को खर्चों का मिलान करने के लिए समय दिया था, लेकिन इन दोनों का कोई भी प्रतिनिधि खर्चों का मिलान करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में नहीं पहुंचा। शुक्रवार सुबह 10 बजे तक लघु सचिवालय के नए भवन के कमरा नंबर-405 में दोनों प्रत्याशियों को खर्च रजिस्टर का मिलान कराने के लिए कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी प्रत्याशी इस विषय को गंभीरता से लें और निर्धारित शेड्यूल के अनुसार खर्चों का ब्यौरा देते रहें। प्रथम तेहेलका के facebook और Youtube पेज से जुड़ें के लिए यहां क्लिक करें