झज्जर, 4 मई 2019 : झज्जर अनाजमंडी में गेहूं व सरसों की खरीद न होने से परेशान किसानों ने सड़कों पर उतर कर अपना विरोध प्रकट किया। गुस्साए किसानों ने झज्जर के राव तुलाराम चौक पर जाम लगा दिया। प्रदर्शन कर रहे किसान सड़क के बीचों बीच बैठ गए और वहां से गुजरने वाले वाहनों पर रोक लगा दी।
सरकार से खफा किसानों ने सीएम मनोहर लाल खट्टर व सूबे के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया ।
वहीं किसानों द्वारा लगाए जाम की वजह से गुरूग्राम व रेवाड़ी जाने वाले मार्ग पर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई जिसके कारन वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों की समस्या का समाधान करने का आश्वासन देकर करीब आधे घंटे बाद जाम खुलवा दिया।
मंडी में किसानों की सरसो की खरीद सुचारू रूप से की जा रही है। लेकिन समस्या यह है कि मंडी में अपनी सरसो लेकर आने वाले कुछ किसान सरसो मंडी
में लाने से पहले ही टोकन मांग रहे है जोकि संभव नहीं है। इतना जरूर है कि पिछले दिनों किसानों को जो टोकन दिए गए थे उन्हें तबदील जरूर किया गया
है। लेकिन खरीद न किए जाने की बात व टोकन न दिए जाने की बात सरासर गलत है।