Sunday , 24 November 2024

चुनाव चिन्ह को लेकर फिसली राजकुमार सैनी की जुबान, भाषण में हाथी की जगह बोला ऑटो का निशान

टोहाना, 4 अप्रैल 2019 : चुनावी रण में जीत हासिल करने लिए सभी राजनीतिक पार्टियां पुर जोर कोशिश कर रही हैं। वहीं बहुजन समाज पार्टी व लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी गठबंधन भी हरियाणा में 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे है। इसी के मद्देनजर बसपा व लोसपा ने टोहाना क्षेत्र में रोड शो निकाल कर लोगों से पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोटों की अपील की।
बता दें, राजकुमार सैनी इन दिनों चुनावी दौरों पर हैं और गांव गांव शहर शहर जा कर लोगों से पार्टी प्रत्याशी जनकराज अटवाल के लिए वोट मांग रहे हैं। इसी के चलते राजकुमार सैनी ने टोहाना विधानसभा का दौरा किया और पार्टी प्रत्यशी जनकराज अटवाल के लिए वोटों की अपील की।
जनकराज अटवाल बसपा व लोसपा गठबंधन  प्रत्याशी हैं। जनकराज अटवाल ने जहां बहन मायावती को प्रधानमंत्री व राजकुमार सैनी को मुख्यमंत्री बनाने के नाम पर वोटों की अपील की तो वहीं इस दौरन वोट मांगते हुए चुनाव चिन्ह को लेकर राजकुमार सैनी की जुबान फिसल गई। भाषण के बाद राजकुमार सैनी पत्रकारों से बात किए बिना वहां से निकल गए।  प्रथम तेहेलका के facebook और Youtube पेज से जुड़ें के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *