Sunday , 24 November 2024

PM मोदी को आचार संहिता का उल्लंघन मामले में चुनाव आयोग की क्लीन चिट

केंद्रीय निर्वाचन आयोग आज प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी के मामले में अहम फैसला ले सकता है।आयोग के पास तीनों नेताओं के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें हैं जानें क्या है पूरा मामला…

चंडीगढ़ 1 मई 2019 :बता दें कि वर्धा की रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी पर हमला बोला था। उन्होंने राहुल के केरल की वायनाड संसदीय सीट से चुनाव लड़ने पर टिप्पणी की थी। आयोग ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना है। बता दें कि ”रैली में पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि कांग्रेस ने ‘हिंदू आतंकवाद’ शब्द का इस्तेमाल किया। जिसके बाद पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हिंदुओं के अपमान का आरोप लगाया था।
जानकारी अनुसार आचार संहिता उल्लंघन मामले में कांग्रेस की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दे दी है। चुनाव आयोग ने कहा है कि पीएम मोदी ने इस महाराष्ट्र के वर्धा में दिए चुनावी भाषण के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया था। इस भाषण में पीएम ने कांग्रेस पर ‘हिंदू आतंकवाद’ शब्द का उपयोग करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया था।   प्रथम तेहेलका के facebook और Youtube पेज से जुड़ें के लिए यहां क्लिक करें  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *