Sunday , 10 November 2024

आखिर भूपेंद्र हुड्डा क्यों बोले कि मनोहर ने शादी नहीं की, इसलिए जमाई का महत्व नहीं मालूम ?

जींद 30 अप्रैल 2019 : पूर्व मुख्यमंत्री एवं सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को जींद क्षेत्र के 34 गांवों में मैराथन रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर ताबड़तोड़ हमले किए जिसमे हुड्डा ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल के खरखौदा में बोले गए (बिगड़ैल जमाई) शब्द पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर शादीशुदा नहीं हैं, इसीलिए उन्हें मालूम नहीं है कि हरियाणवी समाज में जमाई और दूसरे सामाजिक रिश्तों का कितना सम्मान है। उन्होंने खुद को जमाई बताते हुए कहा कि मैं एक जगह जमाई हूं तो दूसरी जगह किसी का साला, भांजा, मामा, फूफा समेत अन्य रिश्ते नातों से भी बंधा हुआ हूं। मनोहर को मुख्यमंत्री पद की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए।

 

हुड्डा ने विपक्षियों पर तंज कस्ते हुए कहा कि भाजपा और उसका राष्ट्रवाद, दोनों फर्जी हैं। कोई भी सैनिक किसी व्यक्ति विशेष के लिए शहादत नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए शहादत देता है। अधिकांश सैनिक साधारण परिवारों से सेना में भर्ती होते हैं, जो देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करते हैं लेकिन भाजपा नेताओं का यह कहना कि यह मोदी की सेना है। यह पूरी तरह से सैनिकों का अपमान है। हुड्डा का रोड शो गांव कंडेला से शुरू होकर देर सायं जींद शहर में टाउन हाल तक चला।  प्रथम तेहेलका के facebook और Youtube पेज से जुड़ें के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *