23 April 2019 : फतेहाबाद के गांव हसंगा पहुंची भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल को किसानों की नाराजगी झेलनी पड़ी। बात दें, भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल अपने चुनावी दौरे के दौरान गांव हसंगा के लोगों से वोट मांगने गई थी, जहाँ फसल खरीद नहीं होने से नाराज किसानों ने सुनीता दुग्गल को खारीखोटी सुना दी वहीं आवेश में आकर भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल ने भी किसान को ‘बावला, कह दिया।
गुस्साए किसानों ने सुनीता दुग्गल से साफ़ साफ़ कहा, कि उनकी सरकार यानि की भाजपा राज में किसानों की नहीं सुनी जाती तो हम भाजपा को वोट क्यों दें। इतना ही नहीं किसानों ने सरकार के पराली ना जलाने के आदेशों पर भी अपना विरोध जताया। किसानों का आरोप है कि उनकी फसल मंडियों में पड़ी खराब हो रही है और परचेजिंग के नाम पर किसानों को तंग किया जा रहा है। गांव हंसगा में किसानों का विरोध देखकर काफी देर तक बहस के बाद भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल को खाली हाथ ही लौटना पड़ा। प्रथम तेहेलका के facebook और Youtube पेज से जुड़ें के लिए यहां क्लिक करें