22 April 2019
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कल यानी 23 अप्रैल को 14 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 116 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों, दूसरे चरण में 12 राज्य की 95 सीटों पर वोट डाले गए थे। पहले चरण में कुल 17 फीसदी सीटों पर और दूसरे चरण में 18 फीसदी सीटों पर वोटिंग हुई थी। 23 अप्रैल को लोकसभा चुनाव की 21.36 फीसदी सीटों पर वोटिंग होगी. यानी अब टोटल 543 सीटों में से 56.36 फीसदी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी।
बता दें कि तीसरे चरण की 116 सीटों में जिन महत्वपूर्ण उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा, उनमें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गुजरात के गांधीनगर से, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल के वायनाड से, सपा नेता मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेशप्र के मैनपुरी से, जया प्रदा और आजम खां यूपी के रामपुर से ताल ठोक रहे हैं। इस बार लोकसभा चुनाव में सात चरणों में वोटिंग होगी। आखिरी चरण के तहत 19 मई को वोट डाले जाएंगे और 23 मई को नतीजे आएंगे।