Sunday , 24 November 2024

गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर बरपा शिक्षा विभाग का कहर

टोहाना, 19 अप्रैल 2019 :  प्रदेश में गैर मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों पर चल रही कार्यवाही के तहत टोहाना उपण्डल के कई स्कूलों में तालाबन्दी की गई। इस टीम का नेत्तृव खण्ड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार ने किया। शिक्षा विभाग की टीम ने विभागिय आदेश के अनुसार सुचिबद्ध 12 गैरमान्यता प्राप्त स्कूलों को दौरा किया,  जिसमें से  4स्कूल बन्द मिले जबकि 7 स्कूलों में बच्चों पाए गए। जिस पर तुरन्त एक्शन लेते हुए विभाग की टीम ने बच्चों को स्कूल से बाहर करते हुए स्कूलों के गेट पर ताला लगा दिया।

 

साथ ही स्कूल प्रबंधक से लिखित में लिया गया कि वो इस स्कूल को बिना मान्यता के नहीं चलाएगे। बता दें शिक्षा विभाग की इस कार्यवाही से उपमण्डल के स्कूलों में हडकप मंच गया। दोपहर होते-होते विभाग ने अपनी कार्यवाही को पूरा किया।   प्रथम तेहेलका के facebook और Youtube पेज से जुड़ें के लिए यहां क्लिक करें  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *