17 अप्रैल 2019 पंचकूला :आज पंचकुला में किये गए अपने दौरे में कुमारी शैलजा ने कांग्रेस पार्टी के नेता सिद्धू द्वारा मुस्लिम वोटों के ध्रुवीकरण पर पूछे सवाल पर कुमारी शैलजा ने पलटवार करते हुए कहा ध्रुवीकरण की राजनीति बीजेपी करती है कांग्रेस नही। इतना ही नहीं जब कुमारी शैलजा से भाजपा प्रत्याशी रतनलाल कटारिया द्वारा उनपर की गई टिप्पणी की बात की गई तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि फक्र है मुझे अपने बाप पर,जिन्होंने गरीबी से उठकर देश की राजनीति में एक छाप छोड़ी।कुमारी शैलजा ने कांग्रेस मैनिफेस्टो का हवाला हुए कहा कि हम एक साल में 21-22 लाख रिक्त पद भरेंगे।साथ ही उन्होंने यह भी कहा जो लोग अपना काम करना चाह रहे हैं,उन्हें 3 साल तक परमिशन की जरूरत नही पड़ेगी।
इसके बाद शैलजा ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए यह भी कह डाला कि हम मोदी जी की तरह पकोड़े तलने को नही कह रहे।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा सभी मोदी चोर पर पूछे सवाल पर कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा,कि जब-जब चुनाव आते हैं, मोदी जी विक्टिम कार्ड खेलते हैं। उनका कहना है कि मोदी चुनाव जीतने के लिए हर बार ऐसा कार्ड खेलते हैं। प्रथम तेहेलका के facebook और Youtube पेज से जुड़ें के लिए यहां क्लिक करें