बेमौसम बरसात के कारण देश भर में काफी नुकसान देखने को मिला है। अलग अलग राज्यों से आए आंकड़ों के मुताबिक 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
17 April 2019 : अचानक मौसम के करवट बदलते ही देश के अलग-अलग हिस्सों में बेमौसम बरसात के कारण 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और किसानों को रबी फसलों का नुकसान हुआ है। मध्य प्रदेश में 15, राजस्थान-गुजरात में 9-9, जबकि दिल्ली और बिहार में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है।
आपको बता दें कि मंगलवार रात को मध्य प्रदेश में तेज हवाएं, बारिश और बिजली गिरने के कारण 15 लोगों की जान चली गई. जबकि कई अन्य लोग घायल हुए हैं। जानमाल के नुकसान पर राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुख जताया है और पीड़ित परिवारो को मदद का हर संभव भरोसा दिया। राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा, ”आकाशीय बिजली गिरने से इंदौर, धार जिले में व प्रदेश के अन्य स्थानो पर जनहानि की बेहद दुखदायी घटनाएं सामने आयी हैं।पीड़ित परिवारो के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं मैं और मेरी सरकार दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़े है। ” प्रथम तेहेलका के facebook और Youtube पेज से जुड़ें के लिए यहां क्लिक करें