16 April 2019 :
टोहाना : सोमवार को तेज अंधी तूफान के साथ हुई बारिश और आने वाले दिनों में मौसम के बदलते मिजाज को लेकर उपमण्डल अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने टोहाना अनाज मण्डी का दौरा कर आढती व खरीद एंजनसी के नुमाईदों से बात की और उनकी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। इसके आलावा उपमंडल अधिकारी ने बदलते मौसम को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए।
उपमंडल अधिकारी ने मंडी में माल उठाव को लेकर किसी भी तरह की समस्या से इन्कार किया। वहीं दूसरी और आढती यूनियन के प्रवक्ता अजय कुमार का कहना है कि माल का उठाव नहीं हो पा रहा है और साथ ही खरीद में भी दिक्कतें आ रही है। अनाज के शैड से बाहर रहने पर आढ़तियों ने किसान व व्यापारी दोनों का नुकसान होने की बात कही। उन्होनें एक साथ एजेन्सी को खरीद करवाए जाने की मांग की है। इसके आलावा आढ़तियों ने जब अपनी समस्याएं उपमण्डल अधिकारी के सामने रखी तो इस पर उन्होंने इसके लिए जिला हैडक्वाटर पर अधिकारी से बात करने की सलाह देते हुए खुद भी इस बारे में उच्चअधिकारियों को सुचित करने का आश्वासन दिया। प्रथम तेहेलका के facebook और Youtube पेज से जुड़ें के लिए यहां क्लिक करें