16 April 2019 Ambala : अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र में आज पन्ना प्रमुख सम्मेलन हुआ, जिसमें कैबिनेट मंत्री अनिल विज व भाजपा के अंबाला लोकसभा प्रत्याशी रत्न लाल कटारिया ने हिस्सा लिया। इस दौरान रत्न लाल कटारिया व अनिल विज चाय का कप हाथ मे लेकर चियर्स करते भी दिखे। एक पार्टी से होने के बावजूद कैबिनेट मंत्री अनिल विज व अंबाला से सांसद रत्न लाल कटारिया में हमेशा ठनी रही। दोनों के ब्यान भी हमेशा एक दूसरे के खिलाफ ही रहे। लेकिन लोकसभा चुनावों में अनिल विज और रत्न लाल कटारिया दोनों एक दिख रहे हैं। अंबाला कैंट में हुए पन्ना प्रमुख सम्मेलन में अनिल विज व रत्न लाल कटारिया एक साथ तो दिखे ही बल्कि दोनों चाय का कप हाथ मे लेकर चियर्स करते भी दिखाई दिए। पत्रकारों से बात करते हुए अनिल विज ने रत्न लाल कटारिया के साथ कोई मतभेद न होने की बात कही। बातों ही बातों में अनिल विज ने खुद को अंबाला लोकसभा का सांसद , मंत्री, विधायक और सरपंच बताया। भाजपा 2019 का रण जितने के लिए इस बार पन्ना प्रमुखों की रणनीति लेकर चल रही है । 1 पन्ना प्रमुख को 60 वोट डलवाने का टारगेट दिया गया है । जिसको लेकर बकायदा प्रत्येक पन्ना प्रमुख को 60 वोटरों की लिस्ट का एक पन्ना दिया जा रहा है । अंबाला कैंट हुए पन्ना प्रमुख सम्मेलन के बाद मिडिया से बात करते हुए रत्न लाल कटारिया से जब अनिल विज और उनके बीच विवाद को लेकर सवाल किया गया तो रत्न लाल कटारिया मीडिया पर भड़क गये और कहा हमेशा यही नेगटिव सवाल हमेशा रहता है। विकास के मुद्दों पर सवाल क्यूँ नही किये जाते। कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा से मुकाबले को लेकर पूछे जाने पर रत्न लाल कटारिया ने कहा कि लोकसभा की सभी 9 विधानसभाओ में भाजपा के विधायक है सभी ने काम किये हैं। शैलजा अपने समय के काम गिना कर बताये।