14 April 2019: शांतनु चौहान प्रदेश महासचिव यूथ कांग्रेस और जिला प्रभारी पंचकूला ने जानकारी देते हुए बताया की कल कुमारी शैलजा अम्बाला के मोड़ा गांव से करेंगी रोड़ शो करने वाली है। आपको बता दें कि शैलजा कांग्रेस पार्टी की अम्बाला लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी है। उन्होंने साथ ही राहुल गाँधी द्वारा लांच किए गए न्याय कार्यक्रम को आज पंचकूला में लांच किये जाने की भी दी। इसी के साथ पार्टी के आगामी कार्यों की जनकारी देते हुए बताया कि आज से युवा इस कार्यक्रम के तहत तैयार की गई नीतियों को घर-घर पहुंच जन-2 तक पहुंचाने का काम करेगी। उनके मुताबिक न्याय प्रोग्राम में 2020 तक सभी सरकारी पदों को भरने,संसद व नोकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने,शिक्षा व स्वास्थ्य का बजट दोगुना करने ,व हाल ही में गरीबों के लिए 72000रुपये सालाना दिए जाने की घोषणा वाली राशि सीधी महिलाओं के खाते में जमा करवाई जाएगी,इसकी जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए न्याय कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।
प्रथम तेहेलका के facebook और Youtube पेज से जुड़ें के लिए यहां क्लिक करें