दुनिया की सबसे भारी महिला इमान अहमद का निधन हो गया है। इमान ने अबू धाबी के बुर्जील अस्पताल में सोमवार सुबह 4 बजकर 35 मिनट पर इस दुनिया को अलविदा कह दिया। पिछले हफ्ते ही इमान ने अपना 37वां जन्मदिन मनाया था। इमान की मौत के पीछे दिल की बीमारी और किडनी का काम न करना बताया जा रहा है।
बुर्जील अस्पताल के मुताबिक, इमान को इजिप्ट से यहां शिफ्ट किया गया था। उनका इलाज 20 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा था। अस्पताल के सीएमओ डॉ. यासीन एल शाहत ने बताया कि इलाज के दूसरे स्टेज में इमान खुद से खाना खा रही थीं और व्हील चेयर का इस्तेमाल करने लगी थी। अस्पताल ने इमान के परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की है।
इसके पहले इमान अहमद की फरवरी में मुंबई के सैफी अस्पताल में वेट लॉस सर्जरी हो चुकी है। सर्जरी के लिए जब उन्हें भारत लाया गया, तब उनका वजन 504 किलो था। मुबंई में करीब 4 महीने तक उनका इलाज चला। इस दौरान डॉक्टरों ने उनका वजन 300 किलो तक घटने का दावा किया था।