10 अप्रैल 2019 (फतेहाबाद) :सिरसा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार सुनीता दुग्गल आज फतेहाबाद के भट्टू कलां इलाके में पहुंची। जहां पर उन्होंने एक निजी क्लीनिक का उद्घाटन भी किया। इसी दौरान उन्होंने इनेलो के संस्थापक ताऊ देवीलाल की तारीफ में जमकर केसीदे भी पढे। बैठक के दौरान सुनीता दुग्गल ने कहा कि ताऊ देवीलाल ने बुढ़ापा पेंशन शुरू करने के कार्य को उनके अचे काम में बताते हुए याद भी किया। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि काम जो भी अच्छा करता है, वो नेता किसी भी पार्टी का क्यों न हो, उसकी तारीफ करनी चाहिए। उन्होंने ताऊ देवी लाल ताऊ की तारीफ में आगे बोलते हुए कहा कि देवीलाल जी ने 100 रुपए से शुरूआत की थी, आज 2 हजार रुपए हो गई।
बता दें कि सुनीता दुग्गल यहां प्रचार करने पहुंची थी।जानकारी अनुसार सुनीता दुग्गल सिरसा लोकसभा सीट से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। वे इससे पहले रतिया सीट से विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। सुनीता दुग्गल आईआरएस की नौकरी से रिटायरमेंट लेकर राजनीति में आई हैं, उनके पति राजेश दुग्गल हरियाणा काडर में आईपीएस हैं। इससे पहले भी सिरसा में एक बैठक के दौरान सुनीता दुग्गल के द्वारा इनेलो के कार्यकर्ता का डर को काफी मजबूत बताया गया था, सिरसा सीट पर इससे पहले इनेलो के चरण जीत रोड़ी जीत हासिल कर चुके हैं और सिरसा इलाके में इनेलो का काफी वोट बैंक बताया जाता है। अब देखना यह है कि सुनीता दुग्गल सभाओं के दौरान इनेलो की तारीफ कर के कितने वोट बटोर पाती हैं या खुद के वोट भी गंवा बैठती है।