10 अप्रैल 2019 करनाल : प्रदेश भर की अनाज मंडियों के आढ़ती ई- ट्रेडिंग के विरोध में आज से हड़ताल पर हैं। आढ़तियों का कहना है कि विरोध के बावजूद अगर सरकार नहीं मानी तो 15 अप्रैल को करनाल में महारैली का आयोजन कर बड़े आंदोलन का फैसला लिया जाएगा।
आपको बता दें कि सरकार पर जबरदस्ती का आरोप लगते हुए करनाल अनाज मंडी के प्रधान रजनीश चौधरी ने कहा कि सरकार जबरदस्ती ई-ट्रेडिंग से फसल खरीदने का दबाव डाल रही है,जिसका मंडी व्यापारी विरोध कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आढ़तियों और किसानों का लम्बे समय से लेन देन चल रहा है ,किसी भी किसान को आढ़तीयो से कोई भी शिकायत नहीं है ,फिर भी सरकार ई-ट्रेडिंग से फसल खरीदने का दबाव मंडी व्यापारियों पर डाल रही है।
जानकारी अनुसार लंबे समय से आढ़ती ई-ट्रेडिंग का विरोध कर रहे हैं। मंडी व्यापारियों का कहना है कि ई-ट्रेडिंग से उनका कारोबार खत्म हो जाएगा और वह बेरोजगार हो जाएंगे। हड़ताल पर बैठे व्यापारियों ने मांग ना मानने पर बड़े आंदोलन की चेतवानी भी सरकार को दी है।अभी देखना दिलचस्प होगा की सरकार इस मुद्दे पर किस प्रकार अपना पक्ष देगी।