फतेहाबाद, 5 फरवरी(जितेंद्र मोंगा):फतेहाबाद की जाट धर्मशाला में आज जेजेपी पार्टी की युवा विंग के सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन की अध्यक्षता जेजेपी युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सांगवान ने की। इस सम्मेलन में पार्टी के द्वारा युवाओं को लेकर अपनी नीति को स्पष्ट किया गया।
मीडिया से बातचीत करते हुए रविंद्र सांगवान ने बताया कि जे जे पी के द्वारा प्रदेश स्तर पर युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ने का अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जेजेपी एक बूथ 10 यूथ कार्यक्रम के तहत युवाओं को अपने साथ जोड़ेगी। 10 युवाओं के जिम्मे एक बूथ का कार्यभार होगा। उन्होंने कहा कि जे जे पी पार्टी लोकसभा चुनाव में 10 की 10 सीटें जीतेगी।
इनेलो और बसपा गठबंधन में आई दरार और जेजेपी के गठबंधन को लेकर पूछे सवाल पर रविंद्र सांगवान ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेता इसको लेकर फैसला करेंगे। उन्होंने कहा कि वह जिला स्तर पर सम्मेलन का आयोजन कर के युवाओं को अपने साथ लेकर चल रहे हैं