यमुनानगर, 4 फरवरी: ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यमुनानगर ट्रैफिक पुलिस इन दिनों ट्रैफिक सप्ताह मना रही है इसी के चलते पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों को रोका और उन्हें गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
पुलिस ने दो पहियां वाहन चालकों को हेलमेट पहनने और कार चालकों को शीट बैल्ट लगाकर वाहन चलाने की नसीहत दी। वहीं एक ओर पुलिस जहां लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाती नजर आई तो दूसरी ओर पुलिस का एक जवान बिना हेलमेट पहने बाइक दौड़ता दिखाई दिया। जनाब ने अपंनी बाइक पर बड़े शान से पुलिस लिखवाया हुआ है लेकिन पुलिस में होने के बावजूद यह खुद यातायात नियमों की पालना करना भूल गए। इतना ही नहीं आरएसओ बिना नंबर की एक्टिवा पर सवार नजर आए।
सोचने वाली बात यह है कि कानून के रक्षक और लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने वाले पुलिस कर्मी खुद यहाँ ट्रैफिक रूल्स की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं तो ऐसे में यह आम जनता को किया सीखा पाएंगे।