अम्बाला, 7 दिसंबर। अम्बाला में कष्ट निवारण समीति की बैठक में राज्यमंत्री नायब सैनी के दरबार में नायब तहसीलदार के रिश्वत मांगने की शिकायत पहुंची। जिस पर मंत्री जी ने जल्द से जल्द इस मामले पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस बारे में मंत्री नायब सैनी का कहना है कि सरकार ने जीरों टॉलरेशन का निर्णय लिया है और ऐसे में अगर कोई उपर से पैसे मांगता है तो यह बिलकुल भी बर्दाश नहीं किया जाएगा और उस पर अवश्य कार्रवाई की जाएगी।
बता दें, पीड़ित ने नायब तहसीलदार पर इंतकाल के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है कि नायब तहसीलदार पहले भी उनसे 20000 रुपए ले चूका है। बावजूद इसके उनसे और पैसों मांग कर रहा है। पीड़ित रुपिंदर सिंह अपनी शिकायत आज राज्यमंत्री नायब सैनी के समक्ष रखी,जिसपर उन्होंने कार्रवाई का आश्वास दिया है। वहीं इस दौरान राज्यमंत्री ने प्रदेश में होने वाले नगर निगम चुनावों संबंधी जानकारी भी पत्रकारों को दी।
इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री के सबका साथ सबका विकास एवं हरियाणा एक और हरियाणवी एक की बात करते हुए प्रदेश के विकास को लेकर भी चर्चा की।