सोहना, 7 दिसंबर(सतीश कुमार राघव): सोहना के डीवीएम स्कूल में आयोजित खेल प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे इनेलो जिला अध्यक्ष किशोर यादव। वहीं इस दौरान किशोर यादव ने मौजूदा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सोहना में स्थित खेल स्टेडियम स्टेडियम की बजाय आयोजन स्थल ज्यादा बन गया है क्योंकि स्टेडियम में आज तक किसी भी तरह का विकास नहीं करवाया गया। उन्होंने कहा कि सरकार की बजाय युवाओं में खेलों में आगे बढ़ने की मंशा अधिक है।
इनेलो जिलाध्यक्ष किशोर यादव ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खिलाडियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार कई दावे करती है लेकिन सोहना में कहीं पर भी कोई खेल नर्सरी दिखाई नहीं देती। बता दें इस खेल प्रतियोगिता में 13 स्कूलों की 52 टीमों ने भाग लिया है। खेलों को बढ़ावा देने के लिए इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इस तरह के आयोजनों से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिभाएं सामने आती हैं।