चंडीगढ़ 5 दिसंबर बिग् बॉस शो जैसे जैसे अपने अंतिम पड़ाव में कदम रखता जा रहा है वैसे वैसे टास्कस में गंभीरता बढ़ती दिखाई दे रही है। जानकारी अनुसार बिग बॉस ने शो में ट्विस्ट लाते हुए इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स को कैप्टेंसी के साथ टिकट टू फिनाले हासिल करने का मौका भी दिया था। रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 12’ में सोमवार कैप्टेंसी टास्क दिया गया। बिग बॉस ने इस टास्क में ट्विस्ट लाते हुए घरवालों को टिकट टू फिनाले हासिल करने का मौका दिया है। बिग बॉस ने टास्क का एलान करते वक्त घरवालों से कहा कि इस हफ्ते जो भी कंटेस्टेंट घर का कैप्टन बनेगा वह टिकट टू फिनाले भी हासिल करने में कामयाब हो जाएगा।
बिग बॉस ने इस हफ्ते की कैप्टेंसी टास्क का नाम ‘बीबी स्कूल’ टास्क रखा था। इस टास्क के लिए गार्डन एरिया को स्कूल की बस में बदला गया, जबकि कंटेस्टेंट्स को दूसरे कंटेस्टेंट्स के बैग लेकर बस में ठहरने का काम दिया गया। जिस भी कंटेस्टेंट्स के नाम का बैग बस से बाहर आ जाएगा कैप्टेंसी का दावेदार नहीं बन पाएगा। बता दे कि मेघा, जसलीन और दीपक ठाकुर सबसे पहले कैप्टेंसी की दावेदारी से बाहर हो गए थे,इनता ही नहीं दावा यह भी किया जा रहा है कि सुरभि और दीपक के साथ हुए झगड़े की वजह से दीपिका ने टास्क छोड़ने का फैसला किया है।इसके अलावा रोमिल और श्रीसंत भी कैप्टेंसी की रेस से बाहर हो चुके हैं। वहीं बात अगर नॉमिनेटिड कंटेस्टेंट्स की करें तो रोमिल, दीपक, दीपिका, मेघा और जसलीन में से किसी एक कंटेस्टेंट का सफर इस हफ्ते बिग बॉस 12 के घर में सफर खत्म हो जाएगा। बेघर होने वाले कंटेस्टेंट के नाम का एलान दोनों हफ्तों में मिले वोट के आधार पर किया जाएगा।