चंडीगढ़ 4 दिसंबर : भिवानी पुलिस ने एक ऐसे शातिर और खुंखार बदमाश को काबू किया है जोकि हत्या व लड़ाई झगड़ों के आरोप में जेल से जमानत पर बहार आने के बाद फिर से आपरधिक गतिविधियों को बेखौफ अंजाम दे रहा था। पुलिस ने आरोपी को जमीनों पर कब्जा करने व कोर्ट में गवाही ना देने के लिए लोगों को डराने धमकाने के ठेके लेने के आरोप में गिरफ्तार किया हैं। एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर आरोपी को कोंट रोङ से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से पुलिस को दो अवैध पिस्तौल व चार कारतूस बरामद हुए हैं। जानकारी देते हुए एएसआई कृष्ण मलिक ने बताया कि हरजीत उर्फ हेता पर हत्या, लङाई झगङे व आम्र्स एक्ट के तहत पहले ही कई मामले दर्ज हैं जिसकी उसे जेल हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर आरोपी को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि हेता का भाई भी हत्या के मामले में जेल में है। उसी के कहने पर हेता ने अपने पङोसी पप्पू नामक व्यक्ति की 2007 में गोली मारकर हत्या की थी। इसके बाद हेता अपराध की दलदल में धंसता चला गया और अब वह जमानत पर आते ही जमीनों पर कब्जा करने तथा कोर्ट में गवाहों को डराने धमकाने के ठेके लेने लगा था।