चंडीगढ़ 26 नवंबर : आज ,चंडीगढ़ के हरयाणा निवास में हुई अध्यक्षों व् पार्टी सदस्यों की बैठक हुई।जिसमे राम बिलास शर्मा ने कमेटी हुई बैठक के बारे में बताया कि यह बैठक आने वाले नगर निगम के चुनावों को लेकर है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा में डेमोक्रेटिक संस्थाओं को बचाने के लिए इस बार मेयर के चुनाव डायरेक्ट किये जाने पर भी विचार किया जा रहा है
बता देंउन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने ये डायरेक्ट चुनाव की पहल की है वहीं दूसरी और सुभाष बराला भी कमेटी मीटिंग में सम्मिलित हुए जहां उन्होंने जानकारी देते हुए बताया हमारे इस बार होने वाले 5 नगर निगमों चुनाव की चर्चा के लिए सदस्यों और जिला अध्यक्षों को चर्चा के लिए बुलाया गया है और हमारी सरकार के कारण ही अनिश्तिता की तलवार जो लोगो पर लटकती रहती थी उसे खत्म करते हुए मेयर और नगरनिगम के चुनावों को डायरेक्ट फैसला लिया है। उन्होंने पार्षद और मेयर के चुनावो में अपने कमल के निशान पर ही पार्टी द्वारा चुनाव लड़ने की बात कही ।
बता दें कि नगर निगम और मेयर के यह चुनाव 16 दिसंबर को होने है जिसके लिए उम्मीदवारों की नॉमिनेशन प्रकिया 1 दिसंबर से शुरू हो जाएगी जो कि 4 से 5 दिन तक चलेगी।