चंडीगढ़ 24 नवंबर: जहां आजकल मौसम अपना मिज़ाज़ बदल चुका है वही बढ़ती हुई ठण्ड लोगो को खूब कंपाने लगी है जानकारी अनुसार आने वाले दिनों में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ को बढ़ती ठंड का सामना भी करना पड़ सकता है यह कहना है मौसम विभाग के डायरेक्टर सुरेंद्र पाल का। उन्होंने मौसम के बारे में हमारे संवाददाता के साथ खास बातचीत में बताया कि आने वाले पांच-छह दिन अभी बारिश के कोई आसार नहीं है हालांकि रात और सुबह के तापमान में कमी आएगी । पंजाब के कुछ इलाकों में हल्की-हल्की धुंध का असर देखने को मिल सकता है पर अभी घनी धुंध के कुछ दिन कोई आसार नहीं है। साथ ही उन्होंने बदलने के कारण कुछ सावधानियां भी अपनने को भी कहा है
साथ ही उन्होंने बदलने के कारण कुछ सावधानियां भी अपनने को भी कहा है अधिकतर लोग इस मौसम में ऊपरी पहाड़ी इलाकों में छुट्टियां मानाने जाते है इसी का ध्यान रखते हुए उन्होंने उन लोगो से अपना सफर प्लान करने से पहले समय का ध्यान करने की हिदादयत भी दे दी है और साथ ही यह भी कहा कि देर रात और सुबह सुबह सफर करने से बचें क्योंकि धुंध के कारण विजिबिलिटी काफी कम होती है।