Sunday , 24 November 2024

पकड़े गए अमृतसर निरंकारी भवन पर हमला करने वाले आंतकवादी

चंडीगढ़ 21 नवंबर (पल्लवी बंसल): निरंकारी भवन ग्रेनेड हमले में पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया है कि निरंकारी भवन ग्रेनेड अटैक के पीछे विदेशी कट्टरपंथियों की साजिश है।इस हमले के लिए पहले पाकिस्तान के लाहौर में प्लानिंग की गई और लोकल लड़कों का इस्तेमाल किया गया।पंजाब पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है और सीएमओ ने भी एक गिरफ़्तारी की बात मानी है।पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने बताते हुए कहा कि इस घटना के पीछे कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है और ये पूरी तरह आतंकवाद का मामला है।उन्होंने बताया कि निरंकारी भवन को इसलिए निशाने पर लिया गया क्योंकि उन्हें निशाना बनाना आसान था।

 

मामले की जानकारी देते हुए सीएम बोले कि हमें पहले भी इस संस्थान को निशाना बनाए जाने की जानकारी मिली थी जिसके बाद हमने एहतियाती उपाय भी अपनाये थे।अमरिंदर सिंह ने कहा मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि मामले में शामिल दो में से एक शख्स को पकड़ लिया गया है। 26 साल के बिक्रमजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और दूसरे शख्स को भी जल्द गिरफ्त में ले लिया जाएगा जिसका नाम अवतार सिंह है।पंजाब के CM कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने अमृतसर ब्लास्ट के आरोपियों की फोटो भी जारी की और बताया कि हमले के पीछे पाकिस्तान और ISI का हाथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *