चंडीगढ़ 21 नवंबर : रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 12’ में इस हफ्ते कई मजेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। पहले तो सोमवार को बिग बॉस ने घरवालों को चौंकाते हुए नॉमिनेशन प्रक्रिया फिर से करवाने का फैसला किया। इसके तुरंत बाद बिग बॉस ने घरवालों से कहा कि इस हफ्ते घरवालों को टीम के जरिए ही कैप्टेंसी की दावेदारी मिलेगी साथ ही कैप्टेंसी की दावेदारी हासिल करने के लिए लग्जरी बजट टास्क को जीतना भी जरूरी कर दिया गया।
बता दें कि बिग बॉस ने लग्जरी बजट टास्क में ट्विस्ट लाने के लिए घरवालों को टीम रेड और टीम ब्लू में बांट दिया था। जहां एक और टीम रेड में सुरभि रोमिल,सोमी,के वी और दीपक थे वहीँ दूसरी टीम ब्लू में श्री संत ,दीपिका ,मेघा और रोहित को शामिल किया गया था। बता दें कि सृष्टि को बिग बॉस की सज़ा के अनुसार कॅप्टेन्सी टास्क में शो के अंत तक अनुमति नहीं है इसी लिए उसे इस टास्क का संचालक बनाया गया था। इस टास्क में रोहित ने जहां अपनी टीम के खिलाफ जाकर उन्हें इस टास्क में हराया वहीं टीम रेड कोइस टास्क की वजेता रही। टास्क की शुरुआत से पहले ही बिग बॉस ने एलान किया कि जो टीम टास्क जीतने में कामयाब होगी उसके सदस्यों को ही कैप्टेंसी के दावेदारी मिलेगी। इस जीत के साथ ही टीम रेड के मेंबर्स रोमिल, सोमी, सुरभि, दीपक और करणवीर कैप्टेंसी के दावेदार बन गए हैं। अब इन्हें कंटेस्टेंट्स में से घर का अगला कैप्टन तय किया जाएगा।