Sunday , 10 November 2024

दादूपुर नलवी नहर मामला , मुआवज़े के लिए आर पार की लड़ाई के मूड में किसान

यमुनानगर- यमुनानगर की सडको पर आज सैकडो किसान अर्धनग्न होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी के लिए उतर आए। किसानों का आरोप था कि सरकार ने लंबे समय से किसानों की जमीन दादुपुर नलवी नहर के लिए अधिग्रहण की थी और नहर की खुदाई करने के बाद उन्हें आज तक मुआवजा भी नही दिया , जबकि वह इस मामले में कोर्ट की शरण में भी चले गए थे। ऐसे में सरकार ने मुआवजा तो दिया नही उल्टा नहर को बंद करने की बात कह दी। जिस पर किसानों का गुस्सा और भी सातवे आसमान पर पहुंच गया।

एक लाख प्रति एकड़ तय हुआ था मुआवजा , अब करोड़ों में पहुंचा

दरअसल जिस समय यह जमीन अधिग्रहण हुई थी तब सरकार ने इन्हे दो लाख रू प्रति एकड के हिसाब से जमीन का मुआवजा देने की बात कही थी और मामला कोर्ट में जाने के बाद यह कई लाखों में पहुंच गया और देखते ही देखते कोर्ट ने इस जमीन का मुआवजा सरकार को एक करोड रू प्रति एकड के हिसाब से किसानों को देने के आदेश दे दिया जबकि यह राशी ब्याज लगा कर तीन करोड 27 लाख रू बन रही है। ऐसे में सरकार यह राशी किसानों को देना नही चाह रही और अब किसान इस राशी को लेने के लिए सडको पर उतर आए है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *