लुधियाना, 25अक्तूबर: शहरों में नौसरबाज़ी के कई केस सामने आ चुके हैं लेकिन अब नौसरबाज़ो ने गावों के बाज़ारो में भी दुकानदारों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है। ताजा मामला लुधियाना देहाती में पड़ते गांव जोधा का है जहाँ दो ठगों ने मिलकर एक ज्वेलर को बच्चों के खेलने वाले नोट देकर चपत लगा दी।
पीड़ित ज्वेलर ने बताया कि एक महिला और एक आदमी उनकी दुकान पर आए जिन्होंने हाथ में नोटों की गड़ियों के लिफाफे पकडे हुए थे। दुकान में आते ही उन्होंने सोने की कुछ अंगुठिया व टोपस सीलेक्ट किये। दोनों ने दूकानदार को बिल बनाने को कहा। बिल एक लाख नब्बे हज़ार के करीब बना। तभी लड़का उठकर बहार चला गया और महिला आभूषण देखने लग गई और अचानक महिला ने नोटों वाला लिफाफा काउंटर पर रखा और गहने लेकर बाहर खड़ी कार में बैठ कर फरार हो गई। लेकिन जब दूकानदार ने नोट चेक किए तो सारे नोट नकली यानि सभी नोट बच्चों के खेलने वाले थे।
दोनों आरोपियों की चेहरे पास की दुकान में लगे CCTV में कैद हो गए जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।