कैथल, 23 अक्तूबर।रोडवज में चपड़ासी को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आया है जिसे अन्य कर्मियों ने तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जंहा फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। परिजनों और हड़ताली कर्मियों का आरोप है कि दिनेश महाप्रबन्धक कार्यालय में चपड़ासी के पद पर तैनात है और उसे आज सुबह जबरदस्ती परिचालक के लिए भेजा जा रहा था। और टेंशन की वजह से उसके सीने में तेज दर्द हुआ और वो जमीन पर जा गिरा। मौके पर मौजूद कर्मी उसे अस्पताल ले गए जहँ उसका इलाज जारी है।
आरोप है कि रोडवेज कर्मियों की हड़ताल की वजह से उन कर्मियों से ज्यादा काम करवाया जा रहे है जोकि हड़ताल में शामिल नहीं है। और यही कारण है कि यह कर्मचारी मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं।
दिनेश के भाई सतीश कुमार ने रोते हुए आरोप लगाया कि दिनेश से ज्यादा काम करवाया जा रहा है। जिस कारण दिनेश सुबह ही ड्यूटी के लिए निकल जाता है और देर रात को वापिस लौटता है। उसे डर था कि कहीं उसका नाम भी हड़ताली कर्मियों में ना आ जाये और आज इसी मानसिक तनाव के कारण उसकी यह हालत है।