फतेहाबाद, 20 अक्तूबर(जितेंद्र मोंगा): रोड़वेज कर्मचारियों की हड़ताल को अब ग्राम सचिवों ने भी समर्थन दे दिया है। फतेहाबाद में आज ग्राम सचिव वेलफेयर एसोसिएशन की राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम सचिवों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया अगर सरकार 2 दिनों में रोड़वेज कर्मचारियों की मांगें नहीं मानती तो पूरे प्रदेश के ग्राम सचिव हड़ताल पर चले जाएंगे।
बात दें ग्राम सचिव वेलफेयर एसोसिएशन की मीटिंग राज्यप्रधान नरेश धनखड़ की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से ग्राम सचिवों की लंबित मांगों को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। साथ ही मीटिंग में मांग उठाई कि फसली अवशेष पर ग्राम सचिवों की बजाए कृषि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों और नंबरदारों की जिम्मेवारी सुनिश्चित की जाए। ग्राम सचिवों ने कहा कि पराली जलाने के मामले में सरकार बिना नोटिस ग्राम सचिवों को सस्पेंड कर देती है, जबकि जिम्मेवारी नंबरदारों, सक्षम युवाओं, चौकीदार को देनी चाहिए।