टोहाना , 19 अक्टूबर(नवल सिंह): बार- बार रावण दहन को मानवता के विरुद्ध मानते हुए आज टोहाना के सामाजिक संगठनों ने संयुक्त रूप से केंडल मार्च का आयोजन किया। इस शांतिपूर्ण केंडल मार्च के दौरान युवाओं व बुजर्गों ने अपने बाजुओं पर विरोध स्वरूप काली कपड़ो को बंधा हुआ था। वाल्मीमकी चौक से इस शांतिपूर्ण कैंडल मार्च का आरम्भ हुआ जो शहर के मुख्य रतिया रोड से होता हुआ संविधान निर्माता बी आर अंबडेकर चौक पर समापन हुआ।
जहाँ पहुंच कर अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार से अमित शर्मा ने कहा कि किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचना ठीक नहीं है। बार-बार रावण दहन ठीक नहीं हैं। इस रावण दहन की परम्परा को उन्होंने संयुक्त रूप से बन्द करने की मांग की।उन्होंने कहा कि अगर दहन ही करना है तो बलात्कारियों का किया जाना चाहिए।इस अवसर पर उनके साथ शहर कि विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी कैण्डल मार्च में भागेदारी की।
गौरतलब है कि टोहाना से हर वर्ष रावण दहन का विरोध मुखर होता जा रहा है। इससे पहले भी टोहाना से विरोध स्वरूप ज्ञापन प्रशासन को सौंपा जा चुका है, वहीं प्रत्येक वर्ष रावण दहन के विरोध में संस्थाएं आगे आ रही हैं।