यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है। राज्य में बिजली गिरने से 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। प्रयागराज,कौशाम्बी और फिरोजाबाद जिलों में रविवार को खराब मौसम के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कई जानें चली गईं। धान की रोपाई के दौरान गिरी बिजली की चपेट में आने से ज्यादातर किसानों की मौत हो गई। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
राजस्थान और मध्यप्रदेश मे भी बरपा कहर
इसके अलावा राजस्थान के कई हिस्सों में बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में सात बच्चों सहित 20 लोगों की मौत हो गई जबकि 21 लोग घायल हो गए। मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों में भी आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई है।
पीएम मोदी ने किया सहायता राशि देने का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौतों पर सोमवार को दुख जताया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की. साथ ही इस घटना में मरने वालों के परिवार वालों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है।