Sunday , 24 November 2024

जमीनी विवाद को लेकर कर डाली 5 लोगों की मौत, गोली मारकर उतारा मौत के घाट

मध्यप्रदेश डेस्क- मध्यप्रदेश के सागर जिले से ढाई साल पहले हुई 5 लोगों की हत्या का मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ और अब बीना न्यायालय ने अपना फैसला सुनाए छह दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। मामला 21 जून 2019 का है जहां 5 फीट की जमीन को लेकर हुए विवाद में 5 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बीना अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने यह फैसला सुनाया है, जिसमें एक ही परिवार के आरोपी मनोहर अहिरवार, प्रशांत, प्रवीण, राजकुमारी, कुमकुम और मुस्कान को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई गई है।

जान से मार डालने की धमकी
दरअसल, 21 जून 2019 के शाम को संजीव बाजार से सब्जी लेकर घर आया। तभी आरोपी मनोहर और उसका लड़का प्रवीण और प्रशांत संजीव के घर पहुंचे। इस बीच संजीव और मनोहर के बीच जमीनी विवाद को लेकर कहासुनी होने लगी। मनोहर के बेटों प्रवीण और प्रशांत ने भी गुस्से में संजीव को जान से मार डालने की धमकी दे डाली। उसी दौरान प्रशांत घर जाकर अपने पिता मनोहर की 12 बोर की बंदूक लेकर बाहर आया और फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में संजीव की छाती में गोली लग गई। साथ ही वहां मौजूद मनोज के सिर पर भी गोली लग गई।

Read More Stories:

तभी मनोहर के दूसरे लड़के प्रवीण ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में राजुकुमारी, यशवंत और ताराबाई गंभीर रूप से घायल हो गए। जब उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में 302 और 307 सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। तब से लेकर आज इस मामले में फैसला सुनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *