Friday , 20 September 2024

पांच साल पुरानी रंजिश में 4 बच्चों को उतारा मौत के घाट, जहर मिली टॉफी देकर सुलाया मौत की नींद

उत्तरप्रदेश डेस्क- उत्तरप्रदेश के कुशीनगर से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर, एक पीड़ित पिता ने ऐसी तहरीर दी की सभी लोग सन्न रह गए। बता दें यहां पर आपसी रंजिश के दैरान चार बच्चों की निर्मम हत्या कर दी गई है। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैली हउई है। मृतक बच्चों के पिता अनुसार, चार दिन पहले प्रेम ने उसे धमकी दी थी कि, वो मेरे चारों बच्चों को मार डालेगा। योजना के तहत उसने अपने भाई बाला व चाबस को साजिश में शामिल किया और सुबह मेरे दरवाजे पर पॉलीथिन में जहर मिली टॉफी रखकर चला गया। मां का ध्यान उनकी साजिश की ओर नहीं गया।

उसने बताया कि, पांच साल पहले प्रेम व उसके भाई बाला ने मेरी गुमटी फूंक दी थी। उस वक्त हमारे परिवार के लोग उसमें सोये हुए थे। संयोग से उनकी जान बच गयी मगर गुमटी व उसमें रखा दुकान का सामन जल कर राख हा गया। उस मामले में केस भी दर्ज कराया था, जिसका मुकदमा अभी न्यायालय में चल रहा है। प्रेम हमारे परिवार से रंजिश रखता था। पांच दिन पहले उसी को लेकर धमकाया था कि, सुलह कर लो वरना तुम्हारे चारों बच्चों को मार डालूंगा। मैं डर गया था मगर उम्मीद नहीं थी कि, वह ऐसी करतूत कर देगा।

Read More Stories:

आरोपीयों को किया गिरफ्तार
पीड़ित का बयान लेने के बाद अफसरों ने डाग स्क्वायड को इशारा किया। खोजी कुत्ता इसके बाद छूटते ही पहले प्रेम के घर में गया। पीछे से फोरेंसिक व पुलिस टीम भी पहुंची। प्रेम उस समय घर पर ही था। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। इसके बाद खोजी कुत्ता प्रेम के भाई बाला के घर में गया। सूंघते हुए उसके पास रुक गया। इशारा मिलने के बाद पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया। अंत में कुत्ता सूंघते हुए चाबस के घर में भी गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया।

बच्चों की मौत से बदहवाश परिवार की मुखिया
तीन पौत्र समेत चार बच्चों की मौत को लेकर मुखिया देवी खुद को कोस रही थी। काश वह टॉफी बच्चों को नहीं देती तो शायद ऐसा हृदयविदारक कांड नहीं होता। वह बच्चों की मौत से पूरी तरह सदमें में डूबी हुई है। उसके मुंह से एक शब्द तक नहीं निकल पा रहा है। वह पूरी तरह बदहवाश होकर दरवाजे पर जुटी लोगों की भीड़ को टकटकी लगाए से देख रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *