Saturday , 5 April 2025

खेलते-खेलते अचानक गायब हो गई 2 साल की बच्ची, 11 दिन के बाद भी नहीं चल सका मासूम का पता

हरियाणा डेस्क: फरीदाबाद सेक्टर 30 श्रमिक विहार में अपनी 2 साल की बेटी को लेकर मायके आई हुई मां के सामने से खेलते खेलते बच्ची अचानक से गायब हो गई। 11 दिन बीत जाने के बाद भी मासूम बच्ची का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है शक के तौर पर पास से गुजरने वाली नहर में भी एनडीआरएफ और परिजन तलाश कर चुके हैं, बेटी के अचानक गुम हो जाने की शिकायत पीड़ित परिवार ने पुलिस में भी दी है मगर पुलिस भी कोई सुराग नहीं लगा पाई है। 2 साल की बेटी को खोकर मां का बुरा हाल है और परिजन भी परेशान हैं। बच्ची का पता बताने वाले व्यक्ति को 50 हजार नगद पुरस्कार का इनाम भी घोषित कर दिया है। हैरानी की बात यह है कि फरीदाबाद के अलग-अलग इलाकों से करीब आधा दर्जन बच्चे गायब हैं जिसमें कई बेटियां भी शामिल हैं।

Read More Stories

ये है पूरा मामला

दरअसल पूरे मामले को सिलसिलेवार तरीके से समझाते हैं बल्लभगढ़ ऊंचा गांव में रहने वाली एक मां अपनी 2 साल की बेटी को लेकर सेक्टर 30 श्रमिक विहार अपने मायके आई थी। जहां वह शाम के करीब 5:30 बजे दूध गर्म कर रही थी और बेटी उसी की आंखों के सामने दरवाजे के बाहर गली में खेल रही थी। खेलते खेलते बच्ची अचानक से गायब हो गई और जिस खिलौने से बच्ची खेल रही थी वह खिलौना पास ही गुजरने वाली नहर में मिला । जिससे परिजनों को शक हुआ कि कहीं बेटी खेलते खेलते नहर में तो नहीं गिर गई, जिस पर उन्होंने एनडीआरएफ की सहायता से नहर में बच्ची को खूब खोजा, लेकिन बेटी नहर में नहीं मिली। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में बेटी के गायब होने की एफ आई आर दर्ज कराई।

11 दिन बीत जाने के बाद भी बच्ची का नहीं चला पता

11 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक एक मां की नन्ही सी बेटी को खोजने में नाकाम रही है।  बेटी का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है जिसके चलते परिजनों ने बच्ची का पता बताने वाले हैं व्यक्ति को ₹50000 नगद इनाम देने की घोषणा भी कर डाली है। 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *