Sunday , 24 November 2024

5 साल की बच्ची के पेट से निकला 1.5 किलो बालों का गुच्छा, डॉक्टर्स भी रह गए हैरान

हरियाणा डेस्क: पंचकूला अस्पताल के सीनियर सर्जन डॉक्टर विवेक भादू व उनकी टीम में शामिल डॉ रजत, डॉ रूबल मंत्रो ने आज डॉक्टर डे के मौके पर पाँच साल की बच्ची का किया सफल ऑपरेशन,बच्ची का ऑपरेशन कर तकरीबन डेढ़ किलो बालों का गुच्छा पेट से बाहर निकाला,मिली जानकारी के अनुसार बच्ची को कई दिन से पेट दर्द की शिकायत थी।

परिजन बच्ची को लेकर पंचकूला सेक्टर 6 के नागरिक अस्पताल पहुंचे

असहनीय पीड़ा के चलते परिजन बच्ची को लेकर पंचकूला सेक्टर 6 के नागरिक अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर्स की टीम ने बच्ची के तमाम टेस्ट करवाएं जिसके दौरान यह सामने आया कि, बच्ची के पेट में बालों का गुच्छा जमा है जिसके चलते बच्ची के पेट में दर्द हो रहा है। आज डॉक्टर्स डे के मौके पर सीनियर सर्जन डॉक्टर विवेक भादू व उनकी टीम ने इस 5 साल की बच्ची का ऑपरेशन किया जो कि सफल रहा बच्ची को अभी अंडर ऑब्जर्वेशन रखा गया है।

डॉ. विवेक भादू ने दी ये जानकारी

वहीं बच्चे की हालत ठीक बताई जा रही है। डॉ. विवेक भादू ने बताया कि बच्ची पंचकूला के साथ लगते इलाके चंडीगढ़ की रहने वाली है। उन्होंने कहा कि आज डॉक्टर्स डे के मौके पर एक 5 साल की बच्ची का सफल ऑपरेशन कर उन्हें काफी गर्व महसूस हो रहा है उन्होंने कहा कि, इस सफल ऑपरेशन के लिए वह और उनकी टीम बधाई के पात्र है। इसीलिए तो डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है। जो कड़ी मेहनत कर अपने मरीज को बचाने में दिन रात एक कर देते हैं और इसका ताजा उदाहरण आज पंचकूला सेक्टर 6 के नागरिक अस्पताल में डॉक्टर्स डे के मौके पर भी देखने को मिला।वहीँ दूसरी ओर बच्ची के परिजनों ने सभी डॉक्टर का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *