नेशनल डेस्क: देश में कोरोना महामारी के मामलों में निरंतर गिरावट दर्ज की जा रही है। कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए अब एक और बड़ा फैसला लिया गया है। जी हां, अब एएसआई (भारतीय पुरातत्व संरक्षण) के तहत सभी केंद्रीय संरक्षित स्मारकों/स्थलों और संग्रहालयों को 16 जून से खोला जाएगा। बता दें, कोरोना महामारी के चलते ताजमहल समेत ASI संरक्षित सभी केंद्रीय स्मारक और संग्रहालय 16 अप्रैल से चल रहे हैं। कोरोना के भयानक तांडव को देखते हुए, केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने सभी केंद्रीय स्मारकों को बंद करने का फैसला लेना पड़ा था।
15 मई तक के लिए सभी केंद्रीय संरक्षित स्मारक बंद करने का था ऐलान
एएसआई ने पहले 16 अप्रैल से लेकर 15 मई तक के लिए सभी केंद्रीय संरक्षित स्मारक बंद करने का आदेश जारी किया था। इसके बाद एएसआइ ने 12 मई को एक बार फिर इसको बंद करने का आदेश 15 जून तक बढ़ाने के लिए जारी कर दिया।